करीब आधे ग्लास तक बर्फ भर कर व्हिस्की (Whiskey) को परोसे जाने को 'ऑन द रॉक्स' (On the Rocks)कहा जाता है. अमेरिका (America) में इसका चलन सबसे अधिक है. इंडिया (India) में भी व्हिस्की पीने वाले लोग 'ऑन द रॉक्स' लेना ही पसंद करते हैं. लेकिन क्या है ये और इसका चलन कहां से शुरू हुआ. अपने नाम की तरह इसकी कहानी भी रॉकिंग है. इसकी शुरुआत तो 9वीं से 11वीं शताब्दी (Century) के बीच हो चुकी थी. लेकिन उस वक्त लोग बर्फ नहीं बल्कि नदी के पत्थर (River Stone) का इस्तेमाल करते थे. इससे जुड़ी और भी जानकारियां काफी रोचक है.
why whiskey with ice is called on the rocks, why wine experts oppose putting ice in whiskey, story behind on the rocks, why people like whiskey on the rocks, what is whiskey on the rocks, drinking etiquette, do you know, whiskey with ice, seltzer water, river stones, on the rocks, glass half full of ice, ऑन द रॉक्स, व्हिस्की में बर्फ, व्हिस्की, oneindia Plus, वनइंडिया प्लस, oneindia Plus news,वनइंडिया प्लस न्यूज़
#OnTheRocks #WhiskeywithIce #StoryBehindontheRocks